Pages

Monday, June 29, 2020

फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कुछ भी करेंगे जो उखाड़ना है उखाड़ लो.

             ( स्रोत: राष्ट्रीय सहारा ,30मई 2020) 

वाराणसी के राम  नगर में पिछले महीने कुछ बच्चो कि मौत हो गई थी गंगा में डूबने से उसका मुख्य कारण था टिक टोक चीनी मोबाइल ऐप जिसके नशे में चूर ना जाने कितनो कि इसी तरह आकाल मौत हो गई ।  यह चीनी  ऐप समाज में जहर घोलने का भी काम करता था। इसके जरिए कुछ तथाकथित लोगो का एजेंडा चलता जिसके माध्यम से जिहाद का प्रचार प्रसार हो रहा था। अनर्गल और ऊलुल जूलुल हरकते होती थी यहां अश्लीलता फैलाई या परोसी जा रही थी इसके माध्यम से , रेप और एसिड अटैक जैसी वाहियात घटनाओं का प्रोमोशन हो रहा था यहां।  युवाओं को मानसिक रूप से कमजोर कर देने वाले ऐप में से एक था जिसे भारत सरकार प्रतिबंधित करके बड़ा उपकार किया है समाज और देश का वरना कुछ लोगो ने तो ठान ही लिया था कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कुछ भी करेंगे जो उखाड़ना है उखाड़ लो.. ऐसा उखाड़ा है मोदी सरकार ने कि इनकी धज्जियां उड़ गई है।

No comments:

Post a Comment