वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा क्षेत्र के बजट आवंटन को बढ़ाकर 4,78,195.62 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा सेवाओं और अन्य संगठनों/विभागों (रक्षा क्षेत्र की पेंशन को छोड़कर) के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 3,62,345.62 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 24,792.62 करोड़ रुपये अधिक है।
सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचा विकास से संबंधित पूंजीगत व्यय के तहत आवंटन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पूंजीगत व्यय आवंटन 1,35,060.72 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 18.75 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 30.62 प्रतिशत अधिक है। पिछले 15 वर्षों के दौरान रक्षा परिव्यवय में यह अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है।
परिचालन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए गैर-वेतन राजस्व के तहत आवंटन को बढ़ाकर 54,624.67 करोड़ रुपये किया गया है। वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में यह 6 प्रतिशत अधिक है।
डीआरडीओ के लिए पूंजीगत आवंटन को बढ़ाकर 11,375.50 करोड़ रुपये किया गया है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए आवंटित बजट को बढ़ाकर 6004.08 करोड़ किया गया है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 7.48 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 14.49 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा बजट को बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये करने पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। 4.78 लाख करोड़ रुपये के इस रक्षा बजट में 1.35 लाख करोड़ रुपये का पूंजागत व्यय शामिल है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह पूंजीगत व्यय करीब 19 प्रतिशत अधिक है। पिछले 15 वर्षों के दौरान पूंजीगत परिव्यय में यह अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बजट के तहत भारत में आर्थिक सुधारों, रोज़गार सृजन, पूंजी निर्माण और बुनियादी ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि, “सुशासन के 6 स्तंभों के आधारित यह बजट भारत को समावेशी विकास और समृद्धि के एक नए युग में ले जाएगा।”
श्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट्स की एक श्रंखला के अंतर्गत कहा कि, “भारत के किसानों, कृषि, बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन के सुदृढ़ीकरण को समर्थन देने के लिए कई नई नीतियों और कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई है। मुझे खुशी है कि इस बजट में देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी किया गया है।”इन स्कूलों का निर्माण राज्यों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और निजी संस्थानों की सहभागिता से किया जाएगा।
(स्रोत: पत्र सूचना कार्यालय , भारत सरकार )
बहुत बढ़िया कदम रक्षा बजट को लेकर।
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा आपने।
DeleteIt's good but it's a mirganal increase with respect to what are the needs of the present
ReplyDeleteआपका बहुत धन्यवाद गौरव जी इस महत्वूर्ण टिप्पणी के लिए। आपके बात से सहमत हूं पूर्वी लद्दाख में एलएससी पर चीन के साथ तनाव को देखते हुए वित्तमंत्री ने इस बार रक्षा बजट में डेढ़ प्रतिशत और पूंजीगत बजट में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
Deleteबहुत बढ़िया शिवम जी। बजट में बहुत से अच्छे प्रस्ताव है।
ReplyDeleteआपका धन्यवाद वीरेंद्र जी। बिल्कुल बजट में बहुत से अच्छे प्रस्ताव है जैसे स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने के लिए 2.23 लाख करोड़, टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपए, सड़को लेकर रेलवे - हाईवे,.आदि बहुत कुछ है। बस चुनौती है तो घोषणाओं को लागू करने की।
Deleteहा आलोक जी। आपका सदैव स्वागत है ब्लॉग पर।
ReplyDeleteआपका बहुत धन्यवाद एवं आभार सर मेरे ब्लॉग को "चर्चा मंच" पर स्थान देने हेतु।
ReplyDeleteबहुत ही सार्थक सूचनाओं को सृजित किया है शिवम जी, आपने..व्यस्तताओं के चलते बजट समझ नहीं पाई थी..पढ़ने का अवसर दिया आपने, धन्यवाद..
ReplyDeleteजिज्ञासा जी
Deleteआपका सदैव स्वागत है ब्लॉग पर।
बहुत सुंदर
ReplyDeleteशुक्रिया आलोक जी।🌻🙏
Deleteबहुत ही सुंदर ।
ReplyDeleteआपका बहुत आभार मनोज जी।
Deleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति ।
ReplyDeleteआपका बहुत धन्यवाद एवं आभार मीना जी।🌻
Deleteबहुत प्रसन्नता की बात है सैनिक स्कूलों को खोलना और सैनिकों के लिए अधिक सुविधा उपलब्ध कराना ।
ReplyDeleteजी हा बिल्कुल सही कहा अमृता जी आपने। यह एक ठोस कदम है सरकार की तरफ से। बच्चो में खासकर गांवों में सैनिक स्कूल को लेकर बड़ा उन्माद रहता है, हर कोई इधर से पढ़ना चाहता है..!
Deleteसुंदर भविष्य के सपने साकार करता बजट और उस पर आपका उत्तम लेख।
ReplyDeleteजी आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार अभिलाषा जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर 🌻
Deleteबजट पर अच्छा आलेख
ReplyDeleteधन्यवाद ज्योति जी।🌻
Deleteबजट की बारीकियों को दर्शाता आलेख, साधुवाद सह, प्रभावशाली लेखन ।
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शांतनु जी। स्वागत है आपका ब्लॉग पर।🌻🙏
Delete