एक हैं राजनीति वाले भइया इनको तो इनकी पत्नी भी भइया कहकर संबोधित करती है सार्वजनिक मंचों पर। वाह..! क्या जमाना आ गया है राजनीति ने सईया को भइया बना दिया।
एक होते है सब्जी वाले भइया ठेला लेकर एक दम सुबह ही मोहल्ले में हाजिर हो जाते है। भइया की इज्जत की धज्जियां तब उड़ जाती है जब उसी मोहल्ले में पूर्व प्रेमिका से नजरे मिल जाती है और इंतकाम लेने की सोचने वाले भइया उसके पति के थैले में धनिया मिर्च फ्री में ठेलकर निकल लेते है। हमारे एक मित्र ने क्या गजब कहा है...
"उसकी रकीबियत का किस्सा मुझसे मत पूछों
महबूब के मोहल्ले की हटरी में सब्जियां बेचता है।
मासूका की बातें अब और क्या कहूँ,
ये बात सुनो उसके पति के थैले में
धनिया मिर्च फ्री में ठेलता है।"
इन सबके बीच यूपीएससी वाले भइया को भूल जाना महापाप होगा जो दिन भर में दसियों बार चाय और सिगरेट पी लेते है.. कहते हैं इससे कंसंट्रेशन बना रहता है। खैर ये तो तो पढ़ते भी जम के है लेकिन इनको देखकर गांव से आए कुछ नए लड़के सिर्फ पीते ही है पढ़ना तो भूल ही जाते है... भइया कही ना कही सिलेक्शन लेकर निकल लेते है और ये रह जाते है वही तथाकथित संघर्ष के जंजाल में..! भइया का बढ़िया काम कोई नही करता बुरा सब देखते है। अब छात्र नेताओं वाले भइया का कवनों भौकाल नही रह गया है आजकल हर दूसरा छात्र विश्वविद्यालय में खुद को छात्र नेता ही समझता है..। पहले के तो ठेकेदारी का काम पा भी जाते थे अब तो बस दो चार हजार भइया का पेट जाता है मुर्गा दारू लेकर अब तो गाना भी आ गया है भोजपुरी में "खाके मुर्गा पीके बियर बोला हैप्पी न्यू ईयर"।
"भइया" होना आसान काम नही है भइया...राम राम भइया...!
यथार्थ पर चिंतनपूर्ण और रोचक आलेख ।
ReplyDeleteनव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐
आपका बहुत आभार जिज्ञासा जी।
Deleteआपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🌻🙏
Nice Post Good Informatio ( Chek Out )
ReplyDelete👉 मेघनाथ किसका अवतार था
👉 मेघनाथ किसका अवतार था? मेघनाथ के बारे में रोचक जानकारी
Ye shi tha guru👏👏
ReplyDeleteवाह😅
ReplyDelete