Saturday, January 23, 2021

आजादी के सबसे बड़े नायक

अरे भैया आज कौन सा बड़ा दिन है जो लोग भीड़ लगाए खड़े है उस मूर्ति के सामने ?.. ये मूर्ति आज़ादी के नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की है।.. आज उनकी 125वी जयंती है ये सब आए है उनकी मूर्ति को माला पहनाएंगे , फोटो खिंचवाएंगे  कल के अखबार के लिए सुर्खियां बटोरेंगे और चले जाएंगे। लेकिन सबसे महत्त्वूर्ण बात ये है नेताजी की जयंती को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस  के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
इससे पहले भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 2018 में अंडमान के द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया था। देश की भावना को समझते हुए, नेताजी से जुड़ी फाइलें  भी मोदी सरकार ने सार्वजनिक कीं थी और ये इसी सरकार का सौभाग्य रहा जो 26 जनवरी की परेड के दौरान INA Veterans परेड में शामिल हुये थे। 
नेताजी कोई मामूली व्यक्ति नहीं थे जिन्हे भूला देना आसान है। ये वही व्यक्ति है जिसने नारा दिया था "आजादी छीनकर हासिल होती है मांग कर नहीं। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।" ब्रिटिश राज की निंद उड़ गई थी जब बोस बाबू ने कड़े पहरे को चकमा देकर जर्मनी भाग गए। जहा उन्होंने युद्ध लड़ने की ट्रेनिंग ली और हिटलर की मदद से द्वितीय विश्व युद्ध के युद्धबंदी भारतीय सिपाहियो के साथ मिलकर एक फौज खड़ी कर दी थी।4 जुलाई1943  में  सिंगापुर के कैथे भवन में एक समारोह में रासबिहारी बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की कमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हाथों में सौंप दी थीं।  करीब 26,000 से ज्यादा सिपाहियो ने अपनी कुर्बानी दे दी थी जय हिन्द और चलो दिल्ली का नारा जोर शोर से गूंजा था। ब्रिटिश राज तो बोस के नाम से भी कांपने लगा था। फिर  तो Royal Indian Navy के सिपाहियों ने बगावत शुरू कर दी थी धीरे - धीरे ब्रिटिश राज अंदर से खोखला हो गया और भारत छोड़कर जाना ही पड़ा।

नेताजी जैसे महान क्रांतिकारी को गुमनामी में जीना पड़ा ये कितने शर्म की बात है जिसकी वजह से आज़ादी मिली उसकी जयंती को भुला दी गया था। 70 साल लग गए गणतंत्र दिवस परेड में आजाद हिन्द फौज के सिपाहियो सम्मान देने में। ये वही नेताजी है  जिन्होंने आजाद हिंद के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई जिसे जर्मनी, जापान, फिलिपींस, कोरिया, चीन, इटली, आयरलैंड समेत नौ देशों ने मान्यता भी दिया था। नेताजी ने आजाद हिन्द बैंक की स्थापना की और आजद हिन्द रेडियो से अपनी बात रखते थे। इनका सपना था अखण्ड भारत का जो पूरा नहीं हुआ। इनके अचानक से गायब होना भी एक षड्यंत्र था।
"दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल.." मुंह से बोलने वाली बात है पर हकीकत तो ये है कि मां भारती के महान सपूत नेताजी और इनके सिपाहियो की देन थी अंग्रेज़ देश छोड़कर भागना शुरू किए। सत्य और अहिंसा कहने वाली बात होती है जब  विदेशी आक्रांताओं के मार से मां रक्त   के  आंसू बहा रही हो और उपर आंखे सुख गई हो तो तब शत्रुओं के मस्तक को धड़ से अलग करना ही पुत्र करना सर्वप्रर्थम कर्तव्य होता है । पूरी धरती को खून से सींच कर पवित्र कर देना ही महान कर्तव्य है..! यही काम बोस ने किया था जो हर मां भारती के सपूत करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि "आज के ही दिन माँ भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आज़ाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी। 
आज के ही दिन ग़ुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आज़ादी मांगूंगा नहीं, छीन लूँगा ! देश ने ये तय किया है कि अब हर साल हम नेताजी की जयंती, यानी 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया करेंगे।हमारे नेताजी भारत के पराक्रम की प्रतिमूर्ति भी हैं और प्रेरणा भी हैं।"
 शत - शत नमन है मां भारती के इस  महान सपूत को..!

जय हिन्द !


16 comments:

  1. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।" का नारा देकर आजादी के लिए जनता में जोश भरा अलख जगाने वाले मां भारती के महान सपूत को शत शत नमन 🙏🙏

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. जी आपका बहुत धन्यवाद सौरव जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर।🌻

      जय हिन्द।

      Delete
  3. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती की सभी देशवासियों को बधाई। नेताजी जैसे करिश्माई
    व्यक्तित्व पर सभी भारतीयों को गर्व है और रहेगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कहा आपने वीरेंद्र जी।

      जय हिन्द।

      Delete
  4. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर प्रस्तुत आपका लेख अत्यंत प्रभावकारी है..देशप्रेम से ओत प्रोत आपकी रचनायें एक अलग प्रभाव डालती हैं..सादर शुभकामनाओं सहित जिज्ञासा सिंह..

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी।

      जय हिन्द

      Delete
  5. बहुत बहुत सुन्दर लेख । नेता जी ने जो कुछ देश के लिए किया उसके बदले देश ने उन्हें उनके हिस्से को सम्मान तक नहीं दिया ।सच यह देख कर बहुत दुख होता है ।

    ReplyDelete
  6. Replies
    1. जी आपका बहुत धन्यवाद सरिता जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर।🌻

      Delete
  7. Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार ज्योति जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर।

      Delete
  8. प्रभावी लेखन । नेता जी को हार्दिक नमन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार अमृता जी।
      नमन।🌻

      Delete