Saturday, November 14, 2020

अरे मित्र आज दिवाली है!


अरे मित्र आज दिवाली है,
घर की साफ सफाई करना
पूरे गांव में दिया जलाना
माफ करना इस दिवाली
मैं गांव नहीं आ सकता
सरहदों पर जंग छिड़ी है
देश का रक्षा करना है
घुसपैठियों को मार भगाना है
घायल हो रहे हैं साथी जवान
इनकी शहादत का बदला लेना है
दुश्मनों के नापाक हरकतों का 
मुंहतोड़ जवाब देना है, 
अब इनके हर साजिश को नाकाम
करना है, इन्हें इनके अंजाम तक 
पहुंचाना है। 
वक्त आ गया है इन कायरों को
फिर से हार का धूल चटाना है।
दुश्मनों की अब होगी हर रात काली
मित्र तुम चिंता मत करो, धूम - धाम
से मनाओ दिवाली।।

12 comments:

  1. बहुत बढ़िया।
    एक दिया शहीदों के नाम।
    दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर रचना। दीपोत्सव की असंख्य शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी दीपावली की। हार्दिक शुभकामनाएं।

      Delete
  3. सुन्दर सृजन । दिवाली महापर्व की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आपका बहुत धन्यवाद। आपको भी शुभ दीपावली 🌻🙏

      Delete
  4. अति सुंदर। शुभ दीपावली।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद सिद्धार्थ जी।
      शुभ दीपावली

      Delete
  5. वक्त आ गया है इन कायरों को
    फिर से हार का धूल चटाना है।
    दुश्मनों की अब होगी हर रात काली
    मित्र तुम चिंता मत करो, धूम - धाम
    से मनाओ दिवाली।।................
    सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करतीं सुंदर पंक्तियाँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी।🌻

      Delete