Monday, October 5, 2020

लाश लकड़ी और रोटी

लेखक:- शिवम कुमार पाण्डेय

अरे ये क्या वो देखो क्या हो रहा है? लकड़िया जलाई जा रही है और क्या? अरे बुड़बक तनिक ध्यान से देखो उसमे मासूम लड़किया भी जल रही है ! ओ तेरी ई सब का हो रहा है कुछ लोग इसी पे रोटिया सेक रहे है घी में चपोर-चपोर के खाने के लिए। कौन है ये लोग? अरे नहीं जानते हो ये वही लोग है सालो - साल पंचतारा होटलों के वातानुकूलित कमरों में आराम से बैठकर तंदूरी का चाव से मज़ा लेते है। ये मौका बार - बार नहीं मिलता है इस तरह जलती हुई लकड़ियों पे रोटी सेकने का। देखो सब कितना मज़ा लेकर खा रहे है रोटिया। ऐसी रोटियों में गजब की ताकत होती है, जो इसको खा लेता है वो बुद्धिजीवी हो जाता है। गिद्ध तो सीधा लाश को नोच - नोच कर खा जाते है पर ई लोग जलती हुई लाश पर रोटी सेंक कर खाने का दम रखते है। कवनो ज्यादा फर्क नाही है गिद्धों में और इनमें सिवाय इसके की  गिद्ध पक्षी और ये मनुष्य है। जलती हुई लाश पर रोटियां सेकने की परंपरा तो कई दशकों से चली आ रही है फिर चाहे वो लड़की की हो, जवान का हो, किसान का हो या विशेष जाति - धर्म का हो इसीलिए ये आवाम भी दशकों से परेशान है। 
रोटी को भी विशेष नाम दिया गया है "राजनीतिक रोटी" जो हर कोई सेके जा रहा है। मत पूछिए बड़ी लंबी होड़ लगी हुई हैं ,गजब की भीड़ और मारामारी है। हर कोई अपना हक मांग रहा है नहीं किसी से भीख मांग रहा है। मजाल किसी की कोई रोककर देखा दे इनको अरे भाई झुझारू नेता - परेता लोग है ये नहीं जलती हुई लाश पर रोटी सकेंगे तो कौन सेकेगा? ओ कुछ पत्रकार भी है का लाइन में लगे हुए है नमक, मिर्च, मसालों के साथ अब बिना इसके सब्जी तो बन नहीं सकती न। नीछान सादि रोटियां मज़ा थोड़ी न देंगी तो ये भी आ जाते है माल मटेरियल लेकर। झूठ कपास , उलुल - जुलूल , इधर - उधर की फालतू बकैती करने वाले कुछ मुट्ठी भर डिजाइनर पत्रकारों का काम होता जब लकड़ियां जल कर राख हो जाय तब उसको क्षितिर - वितिर कर के उसको हवा में उड़ा देना। इन्हें क्या मालूम कि लोगों पर क्या गुजर रही होगी जिनके मृत परिजनों के जलती हुई चिता पर ये घिनौना खिलवाड़ होता है ?  यह सब एक साजिश और षड्यंत्र के साथ किया जाता है इस देश की एकता और अखंडता को तोड़ने के लिए। जब कोई भी व्यक्ति जाति विशेष का भूखा मरता है कोई नहीं जाता उसका खोज खबर लेने  के लिए पर जहां कोई उसके साथ दुर्घटना या अनहोनी हो जाती है तो सब उसके घर में इतनी भीड़ लगा देते है कि इनसे बड़ा कोई उसका हितैषी ही नहीं है। मौका मिला नहीं शुरू हो गए दलितों की तुष्टिकरण की राजनीति करने। कभी सवर्णों से लगाव तो कभी पिछड़ों से जुड़ाव बस जहां इनकी राजनीतिक रोटी को आग मिल जाय देखने के खातिर और का रखा है जीवन में! आरोपी अगर मुस्लिम हो तो ऐसी चुप्पी साध लेंगे की मानो जैसे कोई सांप सूंघ गया हो, इसी को कहते है मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति।  इन सबका फायदा मिशनरी वालो भी फायदा उठाते है धर्मपरिवर्तन करके दलित को ईसाई बनाकर। एक ग़लत धरना उत्पन्न की जाती है दलितों के सामने तुम्हारे साथ हिंदू धर्म में अपमान और अत्याचार हो रहा है। आओ इशू प्रभु के शरण में। यह अब एक एजेंडा नहीं है तो क्या है? किस नजरिए से देखा जाए इसको? जब कोई भी अपराध होता है तो बिना जांच - पड़ताल के विवादित और भड़काऊ बयान देने के तथाकथित सेकुलर समाजवादी लिबरल गैंग सक्रिय हो जाता है। एक मंच पर खुलेआम लोगों के सामने एक क्षेत्रीय पार्टी का नेता दूसरे समाज के मा, बहन - बेटियों को गरियाता है पर इस पर मीडिया में कोई शोर शराबा देखने को नहीं मिलता है क्योंकि वह नेता पिछड़े वर्ग का है। जब विकास दुबे जैसा अपराधी मारा जाता है तब शोर-शराबा होने लग जाता है 'ब्राम्हण को कैसे  मार दिए'? मतलब जो सही है उसको नहीं दिखाएंगे जो गलत है उसके लिए लड़ मर जाएंगे वाह क्या गजब है हम किस अजीबो - गरीब भारत में जी रहे है जहां हिन्दू धर्म तोड़ने की साजिश रची जा रही है कुछ जयचंदो द्वारा सिर्फ सत्ता सुख के लिए। जघन्य अपराध करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए चाहे वो किसी भी जाति , धर्म या मजहब का हो। उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले पर इस तरह जलती हुई लाश पर रोटियां सेंकने वालों को सबक सिखाने सख्त जरुरत है।

17 comments:

  1. बहुत बढ़िया लिखा है आपने। हाथरस वाले मामले PFI का भी नाम आ रहा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत धन्यवाद आपका। आगे देखिए होता है क्या...

      Delete
  2. बहुत अच्छा लेख लिखा है आपने,सटीक एवं सत्य ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार मधुलिका जी🌻

      Delete
  3. जी आपका बहुत धन्यवाद मनोज जी🌻

    ReplyDelete
  4. आपने एक अच्छा लेख लिखा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत धन्यवाद सिद्धार्थ जी आपका।

      Delete
  5. अच्छी प्रस्तुति! विषय वस्तु को काफी गंभीरता से लिखा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार हृतिक जी। 🌻

      Delete
  6. उम्दा लेख। बहुत बेहतरीन लिखा है..
    शानदार,जबरदस्त,जिंदाबाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार कृष्णा जी प्रोत्साहन हेतु। बाकी इन्कलाब जिंदाबाद।

      Delete
  7. वाह!क्या खूब लिखा है।

    ReplyDelete