Saturday, February 20, 2021

देश विरोधी तत्वों से सावधान रहे

अरे लगता है ये उलुल - जुलुल बयान देने वाले सुधरेंगे नहीं। बिना सोचे समझे जो मन में आता है वहीं बक देते है। फिर वो देश के पूर्व प्रधामंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर ही क्यों न हो। इनका पुत्र कहता है "मैं अपने पिता के हत्यारो को माफ करता हूं।" सत्ता पाने के लिए ये लोग न जाने कितना गिरेंगे। खैर इन महाशय को एक बात पता होना चाहिए कि वो भारत के प्रधानमंत्री थे जिनके कंधों पर राष्ट्र का भार सौंपा गया था भारत के नागरिकों  द्वारा। अतः  उनकी हत्या देश के लोकतंत्र की हत्या थी। मूर्खो को यह बात जितनी जल्दी समझ में आ जाए उतना ही बढ़िया  है कि देश तोड़ने वाले मृत्युदंड के पात्र है माफी के नहीं। 
पिछले महीने तथाकथित किसान आंदोलन के दौरान एक खालिस्तानी समर्थक कह रहा था जनरल वैद्य को ठोक दिए, इंदिरा गांधी को ठोक दिए ये मोदी क्या चीज है? आंदोलन के नाम पर यही उलुल - जुलुल दुष्प्रचार किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है! इसको लेकर  सतर्क रहने कि जरुरत है।

भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से चिढ़ने वाले लोग अपने घटिया बयानबाजी से बाज नहीं आते है। जो धरा इनका पालन पोषण करती है उसी के साथ ये तथाकथित विदेशी  विचारधारा से प्रेरित लोग विश्वासघात करते है। माता का दूध पीने नाम पर छाती में दात गड़ाकर खून पीने को तत्पर इन दुष्टों का सर्वनाश करना बेहद जरूरी हो गया है। इनके समर्थन में जितने लोग आते है सबके ऊपर उचित कार्रवाई करनी चाहिए सरकार द्वारा। देश को तोड़ने वाली आवाजे जो विश्वविद्यालयो में  बैठे विदेशी विचारधारा से प्रेरित वामपंथी उठा रहे है जिसे क्रांति का नाम दिया जा रहा है, बहुत खतरनाक एवं घातक है। जीभ काट लेनी चाहिए इनकी ताकि कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। भारतीय छात्र जो इस विदेशी विचारधारा से प्रेरित है उन्हे अपने सुनहरे भविष्य को देखते इसका त्याग करना चाहिए अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
 संकीर्ण मानसिकता वाले से  उचित दूरी बनाकर रखने कि आवश्यकता है। ये पूरी कोशिश करते है सबको अपने जाल में फसाने की। इनका काम लोगो भटकाना और भड़काना रहता है ताकि किसी तरह इनकी घटिया राजनीति चलती रहे।
 इनके साथ वाद- विवाद में पड़ना ही नहीं चाहिए। ये अपना स्तर इतना नीचे गिरा देते है कि सामने वाले को मूर्ख और अपने को विद्वान बताने लग जाते है। ये वही लोग है जो सरकार का  विरोध करते - करते  देश विरोधी बाते करने लग जाते है। इनके साथ बहस करके ज्ञानी व्यक्ति भी मूर्ख सिद्ध हो जाता है। देश तोड़ने वाले लोगो के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है नहीं तो आने वाली बर्बादी को कोई रोक नहीं सकता और अखण्ड भारत का उद्देश्य मात्र एक स्वप्न बनकर रह जाएगा।

24 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (22-02-2021) को "शीतल झरना झरे प्रीत का"   (चर्चा अंक- 3985)    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
     आप अन्य सामाजिक साइटों के अतिरिक्त दिल खोलकर दूसरों के ब्लॉगों पर भी अपनी टिप्पणी दीजिए। जिससे कि ब्लॉगों को जीवित रखा जा सके।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत आभार एवं धन्यवाद आदरणीय शास्त्री जी मेरे ब्लॉग को चर्चामंच पर स्थान देने के लिए । बिल्कुल सही कहा आपने।

      Delete
  2. शिवम जी बहुत गुस्से में लगते हैं। आपने सही लिखा है कि देश विरोधी तत्वों से सावधान रहना ही होगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कुछ लोग इस धरा को अपनी दासी बनाने की कोशिश कर रहे है बस इन्हीं तथाकथित लोगो के ऊपर एक प्रहार किया हु। आपका बहुत आभार वीरेंद्र जी टिप्पणी करने के लिए।

      Delete
  3. आज के परिदृश्य पर सार्थक लेखन..

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आपका बहुत धन्यवाद एवं जिज्ञासा जी।

      Delete
  4. आपका बहुत बहुत शुक्रिया आलोक जी।

    ReplyDelete
  5. Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद संगीता जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर।🌻

      Delete
  6. अत्यंत प्रभावी एवं सशक्त लेखन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार अमृता जी।🌻

      Delete
  7. Replies
    1. आपक बहुत धन्यवाद एवं आभार अनुराधा जी।

      Delete
  8. सामायिक व राष्ट्र हितों से सम्बंधित समस्याओं पर आलोकपात करती सार्थक रचना, निर्भीक व प्रभावशाली रचना - - साधुवाद सह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार शांतनु जी।🌻🙏

      Delete
  9. बिलकुल सही लिखा है आपने।
    उम्दा लेख।
    लाजवाब अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद सिद्धार्थ जी।

      Delete
    2. सिद्धार्थ सर हमारे ब्लॉग पर भी आइए और अपनी राय व्यक्त कीजिए आपका हार्दिक स्वागत है🙏🙏

      Delete
  10. विचारणीय लेख ।

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अच्छे विषय पर बहुत ही अच्छा लेख!
    कृपया हमारे ब्लॉग पर भी आइए आपक स्वागत है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद मनीषा जी। स्वागत है आपका राष्ट्रचिंतक ब्लॉग पर।

      Delete